बीएसएफ ने जम्मू में बिना उकसावे की गोलाबारी को लेकर पाकिस्तानी बलों के समक्ष विरोध जताया

बीएसएफ ने जम्मू में बिना उकसावे की गोलाबारी को लेकर पाकिस्तानी बलों के समक्ष विरोध जताया

बीएसएफ ने जम्मू में बिना उकसावे की गोलाबारी को लेकर पाकिस्तानी बलों के समक्ष विरोध जताया
Modified Date: October 28, 2023 / 03:21 pm IST
Published Date: October 28, 2023 3:21 pm IST

जम्मू, 28 अक्टूबर (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अग्रिम चौकियों और गांवों पर हाल में बिना उकसावे की गोलीबारी और मोर्टार दागने पर शनिवार को पाकिस्तान रेंजर्स के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पाकिस्तान रेंजर्स ने 2021 के बाद से पहला बड़ा संघर्ष-विराम उल्लंघन कर बृहस्पतिवार रात आरएस पुरा सेक्टर के अरनिया इलाके में गोलीबारी की, जो लगभग सात घंटे तक चली। इस गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान और एक महिला घायल हो गई।

बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि सुचेतगढ़ में एक सीमा चौकी पर कमांडर स्तर की बैठक में पाकिस्तान रेंजर्स के समक्ष विरोध दर्ज कराया गया।

 ⁠

भाषा शफीक पारुल

पारुल


लेखक के बारे में