बीएसएफ ने गुजरात के कच्छ में मछली पकड़ने वाली दो पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त किया

बीएसएफ ने गुजरात के कच्छ में मछली पकड़ने वाली दो पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त किया

  •  
  • Publish Date - August 6, 2022 / 08:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

अहमदाबाद, छह अगस्त (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट एक क्रीक क्षेत्र से मछली पकड़ने वाली दो पाकिस्तानी नौकाएं जब्त कीं। बीएसएफ ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

विज्ञप्ति के मुताबिक बीएसएफ ने पिछले तीन दिनों में नौ नौकाएं जब्त की हैं और इस सिलसिले में एक पाकिस्तानी मछुआरे को पकड़ा है।

इसके अनुसार बीएसएफ के भुज गश्ती दल ने ‘हरामी नाला’ क्रीक के सामान्य क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली कुछ पाकिस्तानी नौकाओं और मछुआरों की आवाजाही देखी। जांच में इन नौकाओं से कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं किया गया।

बीएसएफ ने कहा, ‘‘गश्ती दल तुरंत मौके पर पहुंचा और मछली पकड़ने वाली दो पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त कर लिया गया। बीएसएफ के एक गश्ती दल को उनके पास आते देख पाकिस्तानी मछुआरे नावों को छोड़कर अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट पाकिस्तान की ओर भाग गए।’’

बीएसएफ ने नौकाओं से 20-25 किलोग्राम मछलियां, मछली पकड़ने वाले दो जाल और कुछ अन्य सामान बरामद किया।

भाषा रवि कांत देवेंद्र

देवेंद्र