Dalai Lama Z+ Security : बौद्ध धर्मगुरू दलाई लामा को खतरा! केंद्र सरकार ने बढ़ाई सुरक्षा, दी गई Z श्रेणी की सुरक्षा

Dalai Lama Z+ Security : बौद्ध धर्मगुरू दलाई लामा को खतरा! केंद्र सरकार ने बढ़ाई सुरक्षा, दी गई Z श्रेणी की सुरक्षा |

Dalai Lama Z+ Security : बौद्ध धर्मगुरू दलाई लामा को खतरा! केंद्र सरकार ने बढ़ाई सुरक्षा, दी गई Z श्रेणी की सुरक्षा

Dalai Lama Z+ Security | Source : File Photo

Modified Date: February 13, 2025 / 08:41 pm IST
Published Date: February 13, 2025 8:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • केंद्र ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को संभावित सुरक्षा खतरों के मद्देनजर ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है।
  • देश के सभी हिस्सों में दलाई लामा को सीआरपीएफ कमांडो की ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
  • दलाई लामा की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के लगभग 30 कमांडो की एक टीम अलग-अलग पालियों में काम करेगी।

नई दिल्ली। Dalai Lama Z+ Security : केंद्र ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को संभावित सुरक्षा खतरों के मद्देनजर ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की वीआईपी सुरक्षा शाखा को 89 वर्षीय आध्यात्मिक नेता की सुरक्षा का जिम्मा संभालने का निर्देश दिया है। सूत्रों ने बताया कि देश के सभी हिस्सों में दलाई लामा को सीआरपीएफ कमांडो की ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

read more : Ajay Vishnoi on Mohan Sarkar : पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने फिर फोड़ा लेटर बम.. अपनी ही सरकार को लिया आड़े हाथ, भ्रष्टाचार होने का लगाया आरोप 

दलाई लामा को हिमाचल प्रदेश पुलिस सुरक्षा मुहैया करा रही थी और जब वह दिल्ली या किसी अन्य स्थान पर जाते थे तो स्थानीय पुलिस द्वारा उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की जाती थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा समीक्षा के बाद सरकार ने अब उन्हें यह सुरक्षा घेरा प्रदान किया है।

 ⁠

 

उन्होंने बताया कि दलाई लामा की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के लगभग 30 कमांडो की एक टीम अलग-अलग पालियों में काम करेगी। सूत्रों ने बताया कि इसी तरह के एक कदम के तहत, गृह मंत्रालय ने मणिपुर में भाजपा नेता संबित पात्रा को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। पुरी से सांसद पात्रा राज्य में पार्टी मामलों के प्रभारी हैं, जहां पिछले कई महीने से जातीय हिंसा का दौर जारी है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years