BUDGET 2022 Live : राज्यों को बिना ब्याज के कर्ज, RBI लॉन्च करेगी डिजिटल करेंसी, देखें बड़ी घोषणाएं
BUDGET 2022 Live : इसके साथ ही डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के कदम में डिजिटल करेंसी लॉन्च करने का ऐलान किया है।
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में देश का आम बजट पेश कर रही हैं। वित्त मंत्री ने रेलवे, शिक्षा, हेल्थ से जुड़े कई बड़ी घोषणाएं की है। इसके साथ ही डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के कदम में डिजिटल करेंसी लॉन्च करने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि आरबीआई डिजिटल करेंसी लॉन्च करेगी।
यह भी पढ़ें: Budget 2022: एक साल में 25,000 किलोमीटर हाइवे का होगा निर्माण, 60 किमी लंबा रोप-वे भी बनेगा
वित्त मंत्री ने राज्यों को भी बड़ी राहत दी है। मंत्री ने कहा कि राज्यों की मजबूती के लिए केंद्र प्रतिबद्ध। इसे ध्यान में रखते हुए राज्यों की मदद के लिए 1 लाख करोड़। राज्यों को 50 साल के लिए बिना ब्याज के कर्ज देंगे। डिजिटल यूनिवर्सिटी शुरू की जाएगी। वहीं अब सरकारी खरीदी प्रक्रिया पेपरलेस होगी। सरकार सौर उर्जा को बढ़ावा देगी। सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए 19500 करोड़, छोटे मध्यम उद्योगों को 6000 करोड़। RBI 2022-23 में डिजिटल करेंसी लांच करेगी।
इन क्षेत्रों में रोजगार की आपार संभावना
बजट भाषण में मंत्री ने कहा कि एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स (एवीजीसी) सेक्टर में युवाओं को रोजगार देने की अपार संभावनाएं हैं। सभी हितधारकों के साथ एक एवीजीसी प्रमोशन टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा, ये हमारे बाजार और वैश्विक मांग के लिए घरेलू क्षमता का निर्माण करेगी।
यह भी पढ़ें: BUDGET 2022 Live : 400 नई वंदेभारत ट्रेनों का ऐलान, गरीबों के लिए 80 लाख घर, देखें बजट की घोषणाएं
आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) को मार्च 2023 तक बढ़ाया जाएगा, गारंटी कवर को 50,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर कुल 5 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Budget 2022: 7 इंजन पर चलेगी देश की इकोनॉमी, MSP के लिए 2 लाख 7 हजार करोड़ का प्रावधान
नागरिकों की सुविधा बढ़ाने के लिए 2022-23 में ई-पासपोर्ट जारी किया जाएगा।
हमारी सरकार ने लाभ प्रदान करने के लिए महिला और बाल विकास मंत्रालय की मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य, सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 जैसी योजनाओं को व्यापक रूप से नया रूप दिया है।

Facebook



