तीन मंजिला इमारत धराशाई, मलबे में दबने से 4 बच्चों सहित महिला की मौत

तीन मंजिला इमारत धराशाई, मलबे में दबने से 4 बच्चों सहित महिला की मौत

  •  
  • Publish Date - September 26, 2018 / 09:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

नई दिल्ली। दिल्‍ली के अशोक विहार इलाके में बुधवार सुबह तीन मंजिला इमारत गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। एनडीआरएफ और दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। बिल्‍डिंग के मलबे में 20 से 25 लोगों के दबे होने की सूचना है। अभी तक तीन बच्‍चों सहित नौ लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है। वहीं चार बच्चों समेत एक अन्य महिला के भी इस घटना में मारे जाने की पुष्टि हुई है। घायलों को उपचार के लिए निकट के अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया है।

पढ़ें- शिक्षाकर्मियों को रमन कैबिनेट की बैठक से उम्मीद, संविलियन में रह गई विसंगति दूर करने की मांग

जानकारी के अनुसार दिल्‍ली के अशोक विहार फेस-3 इलाके में सत्‍यवती कॉलेज के पास बुधवार सुबह धमाके की आवाज सुनाई दी। आसपास के लोगों ने जब बाहर निकलकर देखा तो एक तीन मंजिला इमारत ढह चुकी थी। अभी तक मिली जानकारी के मुताबकि इमारत के मलवे में 20 से 25 लोग दबे हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर एनडीआरएफ, पुलिस और दमकल विभाग की छह गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। मलवे को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। अबतक मलवे के नीचे से नौ लोगों को निकाला जा चुका है। बताया जा रहा है कि बिल्‍डिंग गिरने से आसपास के लोगों को भी चोट आई है। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24