थाईलैंड की महिला का जला हुआ शव मिला

थाईलैंड की महिला का जला हुआ शव मिला

थाईलैंड की महिला का जला हुआ शव मिला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: September 6, 2020 11:50 am IST

सूरत, छह सितंबर (भाषा) गुजरात में सूरत के मग्दाल्ला इलाके के एक फ्लैट से थाईलैंड की एक महिला का जला हुआ शव मिला है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला के पड़ोसियों ने उसकी पहचान मिम्मी के तौर पर बताई है। महिला के पड़ोसियों ने शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात को दूसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट से आग की लपटें निकलती देखीं।

सहायक पुलिस आयुक्त ए के वर्मा ने बताया, ‘फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था। यह हत्या है या खुदकुशी, इसका पता लगाने के लिए उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ‘

 ⁠

पड़ोसियों ने बताया कि एक महिला मिम्मी के घर पर शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे आई थी।

वर्मा ने बताया कि थाईलैंड से मृतका के बारे में और जानकारी इकट्ठा की जा रही है तथा गली की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। यह गली निषिद्ध क्षेत्र में आती है।

भाषा

नोमान दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में