Bus Accident In Bhimtal : खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, तीन की मौत, कई घायल, सीएम धामी ने जताया दुख
Bus Accident In Bhimtal : उत्तराखंड के भीमताल में यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई। इस हादसे में बस सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो
Road Accident News। Image Credit: IBC24 File Photo
देहरादून : Bus Accident In Bhimtal : उत्तराखंड के भीमताल में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई। इस हादसे में बस सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं हादसे में 3 यात्रियों के मरने की भी सुचना निकलकर सामने आ रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं हादसे की सूचना प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी को मिलने पर उन्होंने दुख जताया है और राहत बचाव कार्य के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है।
सीएम धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि, भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।
भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है।
बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 25, 2024
बस में सवार थे 20 से 25 लोग
Bus Accident In Bhimtal : हादसे को लेकर जिले के एसएसपी नैनीताल ने बताया कि हादसा भीमताल में हुआ है। राहत टीम मौके पर भेजी गई है. दुर्गम रास्ता होने के कारण टीम को पहुंचने में समय लगा। मौके पर पहुंचकर एसडीआरफ और पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जानकारी के मुताबिक बस में 20 से 25 लोग सवार थे।
हल्द्वानी जा रही थी बस
Bus Accident In Bhimtal : जानकरी के अनुसार बताया जा रहा है कि बस पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही थी, तभी बीच रास्ते में भीमताल के पास ये हादसा हो गया। हादसे में तीन लोगों के मरने की सूचना है। पुलिस और प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। मरने वालों में एक महिला और दो पुरुष बताए जा रहे है।
सड़क हादसे से जुड़ी बड़ी बातें
-
भीमताल में बस एक्सीडेंट के कारण क्या थे?
- भीमताल में हुई बस एक्सीडेंट के कारणों की जांच की जा रही है। हादसा दुर्गम रास्ते पर हुआ, जो रेस्क्यू ऑपरेशन में भी बाधा डाल रहा था। फिलहाल, दुर्घटना के कारणों पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
-
भीमताल में बस एक्सीडेंट में कितने लोग घायल हुए हैं?
- इस हादसे में 20 से 25 लोग सवार थे, जिनमें से कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
-
भीमताल में बस एक्सीडेंट में कितने लोग मारे गए?
- भीमताल में हुए इस बस एक्सीडेंट में तीन लोग मारे गए हैं, जिनमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं।
-
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर क्या बयान दिया?
- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल में बस एक्सीडेंट की खबर पर दुख व्यक्त किया और स्थानीय प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से चलाने के निर्देश दिए हैं।
-
भीमताल में बस एक्सीडेंट के बाद प्रशासन ने क्या कदम उठाए हैं?
- प्रशासन ने एसडीआरएफ और पुलिस की टीम को मौके पर भेजा है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। राहत कार्य तेजी से जारी है।

Facebook



