उपचुनावों के नतीजों के कारण पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क कम हुआ: चिदंबरम

उपचुनावों के नतीजों के कारण पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क कम हुआ: चिदंबरम

  •  
  • Publish Date - November 4, 2021 / 05:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हालिया उपचुनावों के नतीजों के कारण पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी की गई।

पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ 30 विधानसभा सीटों और तीन लोकसभा सीटों के उपचुनावों के नतीजों का यह नतीजा है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इससे हमारे इस आरोप की पुष्टि होती है कि ईंधन की कीमतों भारी कर की वजह से बढ़ी हुई हैं। हमारा आरोप है कि ये भारी कर केंद्र सरकार की लालच की वजह से हैं।’’

गौरतलब है कि सरकार ने आम लोगों को महंगाई से कुछ राहत देने के लिये बुधवार को महत्वपूर्ण कदम उठाया। ईँधन के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये की कटौती की।

भाषा हक हक माधव

माधव