कोसी मेची अंत:राज्यीय लिंक परियोजना को पीएमकेएसवाई-एआईबीपी में शामिल करने को मिली मंजूरी

कोसी मेची अंत:राज्यीय लिंक परियोजना को पीएमकेएसवाई-एआईबीपी में शामिल करने को मिली मंजूरी

कोसी मेची अंत:राज्यीय लिंक परियोजना को पीएमकेएसवाई-एआईबीपी में शामिल करने को मिली मंजूरी
Modified Date: March 28, 2025 / 05:33 pm IST
Published Date: March 28, 2025 5:33 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को बिहार की कोसी मेची अंत:राज्यीय लिंक परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (पीएमकेएसवाई-एआईबीपी) के अंतर्गत शामिल करने को मंजूरी दी।

मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने 6,282.32 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली इस परियोजना को मार्च, 2029 तक पूरा करने के वास्ते बिहार के लिए 3,652.56 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता को भी मंजूरी दे दी है।

इस परियोजना में मौजूदा पूर्वी कोसी मुख्य नहर के पुनर्निर्माण के माध्यम से कोसी नदी के अतिरिक्त जल के एक हिस्से को बिहार में महानंदा बेसिन में सिंचाई के वास्ते पहुंचाने की परिकल्पना की गई है।

 ⁠

भाषा राजकुमार सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में