अलवर में युवकों से अश्लील हरकत करने पर साधु के खिलाफ मामला; ग्रामीणों ने आरोपी को पीटा

अलवर में युवकों से अश्लील हरकत करने पर साधु के खिलाफ मामला; ग्रामीणों ने आरोपी को पीटा

अलवर में युवकों से अश्लील हरकत करने पर साधु के खिलाफ मामला; ग्रामीणों ने आरोपी को पीटा
Modified Date: August 29, 2025 / 12:29 pm IST
Published Date: August 29, 2025 12:29 pm IST

जयपुर, 29 अगस्त (भाषा) राजस्थान के अलवर जिले में एक साधु के खिलाफ युवक से कुकर्म और एक नाबालिग से अश्लील हरकत करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को बलदेवगढ़ इलाके में पांडुपोल मेले के दौरान उस समय की है जब हनुमान मंदिर आए दो युवक भंवरानंद महाराज नाम के साधु के साथ उनके आश्रम गए।

पीड़ितों ने बाद में आरोप लगाया कि साधु ने 22 वर्षीय युवक के साथ कुकर्म किया और 17 साल के नाबालिग से भी अश्लील हरकत करने की कोशिश की। पीड़ितों ने मेले में तैनात पुलिस से संपर्क किया।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि पीड़ितों द्वारा पुलिस को घटना के बारे में बताने के बाद साधु को हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की गई।

उन्होंने बताया कि चूंकि कथित अपराध टहला थाना क्षेत्र में हुआ था इसलिए मामला दर्ज कर जांच राजगढ़ के वृत्ताधिकारी को सौंप दी गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ितों का मेडिकल करवाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी।’’

इस बीच, सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आए हैं जिनमें ग्रामीणों द्वारा साधु की पिटाई करते और फिर उसे पुलिस के हवाले करते देखा जा सकता है।

पुलिस ने बताया कि साधु अब भी हिरासत में है और जांच जारी है।

भाषा पृथ्वी

मनीषा खारी

खारी


लेखक के बारे में