अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान में पेशाब करने का मामला: दिल्ली पुलिस गवाहों के बयान दर्ज करेगी

अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान में पेशाब करने का मामला: दिल्ली पुलिस गवाहों के बयान दर्ज करेगी

अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान में पेशाब करने का मामला: दिल्ली पुलिस गवाहों के बयान दर्ज करेगी
Modified Date: March 6, 2023 / 10:29 pm IST
Published Date: March 6, 2023 10:29 pm IST

नयी दिल्ली, छह मार्च (भाषा) दिल्ली पुलिस अमेरिकन एयरलाइंस की उस उड़ान के यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के बयान दर्ज करेगी, जिसमें यात्रा के दौरान नशे की हालत में एक भारतीय छात्र ने नींद में कपड़ों में ही पेशाब कर दी और इससे एक पुरुष सह-यात्री के वस्त्र भी गीले हो गये थे।

यह कथित घटना उड़ान संख्या एए292 में हुई, जिसने शुक्रवार को रात नौ बजकर 16 मिनट पर न्यूयॉर्क से उड़ान भरी थी। विमान शनिवार रात नौ बजकर 50 मिनट पर यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर उतरा था।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयरलाइंस से मिली एक शिकायत के आधार पर एक मामला दर्ज किया गया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि मामले की जारी जांच के तहत जांचकर्ता उड़ान में सवार रहे यात्रियों और चालक दल के सदस्यों सहित गवाहों के बयान दर्ज करेंगे।

एयरलाइंस ने दिल्ली पुलिस को एक शिकायत दी है, जो टर्मिनल-3, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के थाना प्रभारी को संबोधित है।

एयरलाइंस ने इस बात का जिक्र किया कि उसने छात्र के वापसी टिकट को रद्द कर दिया है और उसे अपनी उड़ानों से भविष्य में यात्रा करने से वर्जित कर दिया है।

दिल्ली हवाई अड्डे के पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार महला ने रविवार को कहा था कि अमेरिका में पढ़ाई कर रहे एक छात्र के खिलाफ सह-यात्री पर पेशाब करने की अमेरिकन एयरलाइंस से शिकायत मिली है। आरोपी राष्ट्रीय राजधानी में डिफेंस कॉलोनी का रहने वाला है।

उन्होंने कहा था,‘‘हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 510 (नशे में व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक दुर्व्यवहार) और 294 (सार्वजनिक रूप से अश्लील कृत्यों के लिए सजा) तथा नागर विमानन कानून की धारा 22 और 23 के तहत एक मामला दर्ज किया है। आरोपी पूछताछ के लिए अपने पिता के साथ आया था। उसे पूछताछ के बाद जाने दिया गया। उसे मामले में अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।’’

भाषा सुभाष माधव

माधव


लेखक के बारे में