नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - February 17, 2022 / 03:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

जयपुर, 17 फरवरी (भाषा) जयपुर के विश्वकर्मा थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ पड़ोस में रहने वाली 11 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी रमेश सैनी ने बताया कि पीड़िता की परिजन की ओर से इस संबंध में बुधवार को आरोपी मोहम्मद इरशाद के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि बच्ची की चिकित्सकीय जांच कराई गई है। मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं।

भाषा कुंज शोभना

शोभना