सीबीआई ने विमानन सलाहकार दीपक तलवार के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दायर किया

सीबीआई ने विमानन सलाहकार दीपक तलवार के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दायर किया

  •  
  • Publish Date - June 8, 2023 / 08:08 PM IST,
    Updated On - June 8, 2023 / 08:08 PM IST

नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने विमानन सलाहकार दीपक तलवार और उनके गैर सरकारी संगठन एडवांटेज इंडिया के खिलाफ, विदेशी धन के कथित उल्लंघन को लेकर एक पूरक आरोपपत्र दायर किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सीबीआई ने अपने आरोपपत्र में तलवार, एडवांटेज इंडिया, उनकी पत्नी दीपा तलवार के अलावा गिरीश वैद्य, कृष्ण कुमार नायर, तरुण कुमार कपूर, अर्चना कपूर और प्राणनाथ मोंगा को भी नामजद किया है।

अधिकारियों ने कहा कि तीन मई को दायर पूरक आरोप पत्र में सीबीआई ने विदेशी चंदा विनियमन अधिनियम (एफसीआर) के प्रावधानों के अलावा आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं को भी लागू किया है।

एजेंसी ने भारत में शैक्षिक एवं सामाजिक गतिविधियों के लिए कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी योजना के तहत प्राप्त ‘विदेशी चंदे का दुरुपयोग’ करने का आरोप लगाते हुए गृह मंत्रालय के एक संदर्भ पर एडवांटेज इंडिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

भाषा अविनाश माधव

माधव