आई-कोर पॉंजी घोटाले के मामले में चटर्जी से पूछताछ के लिए पहुंचा सीबीआई दल

आई-कोर पॉंजी घोटाले के मामले में चटर्जी से पूछताछ के लिए पहुंचा सीबीआई दल

  •  
  • Publish Date - September 13, 2021 / 03:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

कोलकाता, 13 सितंबर (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का तीन सदस्यीय दल आई-कोर पॉंजी घोटाले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए सोमवार को पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी के कोलकाता स्थित कार्यालय पहुंचा।

सीबीआई के आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने चटर्जी से 13 सितंबर को अपने अधिकारियों के समक्ष पेश होने को कहा था। हालांकि चटर्जी ने अनुरोध किया था कि वह कुछ कारणों से व्यस्त हैं, इसलिए उनके कार्यालय में पूछताछ की जा सकती है।

तृणमूल कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के महासचिव चटर्जी को अब बंद हो चुकी आई-कोर के कुछ कार्यक्रमों में कथित रूप से देखा गया था। कंपनी पर लोगों को निवेश के बदले में अच्छी खासी रकम देने का वादा करके उन्हें ठगने का आरोप है।

सारदा और रोज वैली चिटफंड कंपनियों की तरह ही आई-कोर ने जनता से विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पैसा उगाहा।

सीबीआई ने उच्चतम न्यायालय के आदेश पर नौ मई, 2014 को सारदा और अन्य पॉंजी घोटालों के मामले में जांच संभाली थी।

भाषा वैभव देवेंद्र

देवेंद्र