दिल्ली की मतदाता सूची की एक नवंबर से विशेष समीक्षा के लिए सीईओ कार्यालय तैयार

दिल्ली की मतदाता सूची की एक नवंबर से विशेष समीक्षा के लिए सीईओ कार्यालय तैयार

  •  
  • Publish Date - October 24, 2021 / 05:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली की मतदाता सूची की विशेष समीक्षा एक नवंबर से शुरू होने वाली है और इस कार्य के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय ने कई कदम उठाये हैं। सीईओ ने कोविड-19 महामारी द्वारा उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद यथासंभव अधिक से अधिक मतदाताओं से संपर्क करने की कोशिशें की हैं।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने अपने सोशल मीडिया मंचों के जरिए मतदाता सूची की नवीनतम विशेष समीक्षा (एसएसआर) से पहले अपना संपर्क बढ़ाने का प्रयास किया है। इसके तहत, जागरूकता का प्रसार करने के लिए इसके फेसबुक और ट्विटर हैंडल पर विशेष डिजिटल पोस्टर डाले गये हैं।

अधिकारियों ने बताया कि प्रक्रिया के दौरान एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के लोग मतदाता के रूप में पंजीकरण के लिये योग्य होंगे। अंतिम सूची पांच जनवरी को प्रकाशित की जाएगी।

दिल्ली में जनवरी 2021 में प्रकाशित मतदाता सूची के मुताबिक शहर में कुल योग्य मतदाताओं की संख्या 1.48 करोड़ है।

भाषा सुभाष अविनाश नीरज

नीरज