Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा में 31 मई तक नहीं होंगे VIP दर्शन, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी तीन दिनों के लिए किए बंद, ये है वजह
Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा में 31 मई तक नहीं होंगे VIP दर्शन, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी तीन दिनों के लिए किए बंद, ये है वजह
Char Dham Yatra 2024
Chardham Yatra 2024: उत्तराखंड में इस बार चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। वहीं, धामों में क्षमता से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने से कई परेशानियां हो रही थी, जिसे देखते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने वीआईपी दर्शनों के लिए 31 मई तक मनाही की है। बता दें, 10 मई से शुरू हुई चार धाम यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस कारण व्यवस्था गड़बड़ा गई है।
चारधाम यात्रा में अभी तक 27,92,679 श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। वहीं लगातार बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए 15 से 17 मई तक हरिद्वार में ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि जिस तारीख का रजिस्ट्रेशन है, उसी समय यात्रा पर निकलें। अगर वो पहले आते हैं तो उन्हें वापस भेज दिया जाएगा। वहीं चार धाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए, उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने वीआईपी दर्शन पर प्रतिबंध 31 मई तक बढ़ा दिया है, ताकि सभी भक्त आसानी से चारों धामों के दर्शन कर सकें।
वहीं इस बार चारधाम यात्रा में किसी भी श्रद्धालु को मोबाइल फोन मंदिर में ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है। मंदिर परिसर से 200 मीटर तक की दूरी पर कोई भी श्रद्धालु, ब्लॉगर या यूट्यूबर किसी भी प्रकार की कोई भी रील नहीं बना सकते हैं। इसके साथ ही कहा गया कि नियमों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Chardham Yatra 2024: मुख्य सचिव ने कहा कि बहुत ज्यादा संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए आ रहे हैं। इस दौरान कई लोग ऐसे भी पहुंच रहे हैं जो आस्था के कारण नहीं, बल्कि केवल घूमने के लिए आ रहे हैं उनकी कुछ हरकतों की वजह से लोगों की आस्था को ठेस पहुंच रही है। इस बात का विशेष ध्यान देने की जरूरत है कि धार्मिक भावनाएं आहत नहीं होनी चाहिए।
चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने वीआईपी दर्शन पर लगी रोक को 31 मई तक बढ़ा दिया है, ताकि सभी श्रद्धालु आसानी से चारों धामों के दर्शन कर सकें।#uttarakaanda | #Kedarnath | @dmdehradun pic.twitter.com/YJisxXvXtX
— IBC24 News (@IBC24News) May 17, 2024
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



