चेन्निथला ने शबरिमला से सोना गायब होने के पीछे एक व्यापक साजिश का आरोप लगाया

चेन्निथला ने शबरिमला से सोना गायब होने के पीछे एक व्यापक साजिश का आरोप लगाया

चेन्निथला ने शबरिमला से सोना गायब होने के पीछे एक व्यापक साजिश का आरोप लगाया
Modified Date: December 15, 2025 / 04:29 pm IST
Published Date: December 15, 2025 4:29 pm IST

(दूसरे पैरा से शब्द हटाते हुए)

तिरुवनंतपुरम, 15 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने सोमवार को आरोप लगाया कि शबरिमला से सोना गायब होना केरल भर के मंदिरों से अमूल्य प्राचीन वस्तुओं को बेचने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है।

चेन्निथला ने मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने के एक दिन बाद, दावा किया कि इस घटना के पीछे एक ‘‘बड़ी धोखाधड़ी’’ थी।

 ⁠

कांग्रेस नेता ने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए उस पर दोषियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और इस मामले में कथित तौर पर शामिल पूर्व मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

चेन्निथला ने कहा, ‘‘सोना गायब होने की घटना राज्य भर के मंदिरों से प्राचीन वस्तुओं को बेचकर भारी धन इकट्ठा करने की एक बड़े पैमाने पर साजिश का हिस्सा प्रतीत होती है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि माकपा के वरिष्ठ नेता कडाकम्पल्ली सुरेंद्रन के देवस्वओम मंत्री के तौर पर कार्यकाल के दौरान भी इस साजिश पर अमल की कोशिश की गई थी।

चेन्निथला ने कहा कि उन्होंने उस समय विपक्ष के नेता के रूप में विधानसभा में यह मामला उठाया था।

चेन्निथला के यह बयान उस घटना के कुछ दिनों बाद आए हैं जब उन्होंने शबरिमला में सोने की चोरी की घटना में एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह की कथित संलिप्तता के संबंध में जानकारी साझा करने के लिए एसआईटी से संपर्क किया था।

उन्होंने कहा कि इस मामले के बारे में उन्हें जो जानकारी मिली वह एक व्यवसायी ने उनके साथ साझा की थी।

इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड के दो पूर्व अध्यक्ष भी शामिल हैं।

भाषा शोभना प्रशांत

प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में