प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत 26 दिसंबर को गोवा में ‘मध्यस्थता जागरूकता पदयात्रा’ का नेतृत्व करेंगे
प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत 26 दिसंबर को गोवा में ‘मध्यस्थता जागरूकता पदयात्रा’ का नेतृत्व करेंगे
पणजी, 23 दिसंबर (भाषा) प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत 26 दिसंबर को पणजी में एक जागरूकता पदयात्रा का नेतृत्व करेंगे, जिसका उद्देश्य मध्यस्थता को जन-केंद्रित और प्रभावी विवाद समाधान तंत्र के रूप में बढ़ावा देना है। बाद में न्यायमूर्ति सूर्यकांत इस विषय पर आयोजित एक सम्मेलन में भी शिरकत लेंगे। आयोजकों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
लगभग दो किलोमीटर लंबी ‘मध्यस्थता जागरूकता पदयात्रा’ का आयोजन भारतीय विधिज्ञ परिषद (बीसीआई), बीसीआई ट्रस्ट और इंडिया इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लीगल एजुकेशन एंड रिसर्च (आईआईयूएलईआर), गोवा द्वारा किया गया है।
आयोजकों के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम गोवा की राजधानी में जन-केंद्रित मध्यस्थता को विवाद सुलझाने के एक कारगर और प्रभावी तंत्र के रूप में लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह पदयात्रा पणजी स्थित कला अकादमी से शुरू होगी। यह दयानंद बंदोडकर रोड से होते हुए ‘एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा’ (ईएसजी) भवन के पास योग सेतु तक जाएगी, फिर मांडोवी रिवरफ्रंट से आगे बढ़ेगी और अंत में कला अकादमी पर ही समाप्त होगी।’’
भाषा शफीक नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



