पाकिस्तानी एजेंटों को रक्षा से जुड़ी सूचना देने के मामले की जांच सीआईडी के हवाले

पाकिस्तानी एजेंटों को रक्षा से जुड़ी सूचना देने के मामले की जांच सीआईडी के हवाले

  •  
  • Publish Date - September 16, 2021 / 12:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

भुवनेश्वर/बालासोर, 15 सितंबर (भाषा) ओडिशा के बालासोर जिले के चांदीपुर में स्थित रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के चार ठेका कर्मचारियों को संदिग्ध पाकिस्तानी एजेंटों को कथित रूप से गोपनीय जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद इस मामले की जांच सीआईडी, अपराध शाखा को सौंप दी गई।

इन पर मोहपाश (हनी ट्रैप) में फंसकर विदेशी एजेंटों को खुफिया जानकारी देने का आरोप है।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभय ने सीआईडी, अपराध शाखा को बालासोर जिला पुलिस से यह मामला अपने हाथों में लेने का निर्देश दिया। जिला पुलिस ने मंगलवार को चार लोगों की गिरफ्तारी की थी।

अपराध शाखा, ओडिशा ने ट्विटर पर अपने आधिकारिक अकाउंट से किए गए ट्वीट में बताया कि इस मामले की जांच को अपने हाथों में लेने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कु. बिसोई के नेतृत्व वाली चार सदस्यीय जांच टीम बालासोर जा रही है।

इसी बीच बिसोई ने बालासोर पहुंचने के बाद जांच का जिम्मा संभाल लिया।

इससे पहले भी जनवरी, 2015 में बालासोर में डीआरडीओ के पूर्वा छायाकार ईश्वर बेहरा को आईटीआर, चांदीपुर से जुड़ी गोपनीय जानकारी लीक करने के आरोप में पकड़ा गया था । इस साल फरवरी में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनायी गई है। स्नेहा अविनाश

अविनाश