जयपुर के मानसरोवर में 52 एकड़ में बना ‘सिटी पार्क’ खुला |

जयपुर के मानसरोवर में 52 एकड़ में बना ‘सिटी पार्क’ खुला

जयपुर के मानसरोवर में 52 एकड़ में बना ‘सिटी पार्क’ खुला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : October 22, 2022/12:52 am IST

जयपुर, 21 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान की राजधानी जयपुर के मानसरोवर इलाके में 52 एकड़ में फैला नया ‘सिटी पार्क’ जनता के लिए औपचारिक रूप से खुल गया है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 55 करोड़ रुपये की लागत से बने इस पार्क का विधिवत लोकार्पण किया।

गहलोत ने ‘गोल्फ कार्ट’ के जरिए ‘सिटी पार्क’ का अवलोकन किया।

उन्होंने राजस्थान के सबसे ऊंचे (213 फुट) राष्ट्रीय ध्वज एवं इसके निकट करीब दो हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में ‘मनोरम लोअर लेक’ का भी अवलोकन किया।

गहलोत ने कार्यक्रम के दौरान राज्य के 11 शहरों की 15 आवासीय योजनाओं में निर्मित 2967 आवासों का लोकार्पण भी किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों से राज्य के शहरों की सूरत बदल रही है।

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)