सीजेआई की सलाह: खराब मौसम के चलते ‘हाइब्रिड’ तरीके से पेश हों वकील

सीजेआई की सलाह: खराब मौसम के चलते ‘हाइब्रिड’ तरीके से पेश हों वकील

सीजेआई की सलाह: खराब मौसम के चलते ‘हाइब्रिड’ तरीके से पेश हों वकील
Modified Date: December 15, 2025 / 01:16 am IST
Published Date: December 15, 2025 1:16 am IST

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) सूर्यकांत ने खराब मौसम की स्थिति के मद्देनजर वकीलों और वादियों को उच्चतम न्यायालय में सूचीबद्ध मामलों के लिए ‘हाइब्रिड मोड’ के माध्यम से पेश होने की सलाह दी है।

उच्चतम न्यायालय प्रशासन द्वारा रविवार को जारी एक परिपत्र में यह जानकारी दी गई। यह सलाह ऐसे समय में आई है जब दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 461 तक पहुंच गया, जो इस सर्दी का सबसे प्रदूषित दिन दर्ज किया गया। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने खतरनाक हवा से गंभीर स्वास्थ्य खतरों की चेतावनी दी है।

इससे पहले 26 नवंबर को अत्यधिक प्रदूषण के कारण सीजेआई ने अस्वस्थ महसूस करने की बात कहते हुए ‘वर्चुअल’ सुनवाई पर विचार किया था। वर्तमान में शीर्ष अदालत प्रत्यक्ष और ‘वर्चुअल’ दोनों तरीकों से ‘हाइब्रिड मोड’ में कार्य कर रही है।

 ⁠

भाषा सुमित नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में