ईरान के खिलाफ हमले के लिए अमेरिका के भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने के दावे गलत: भारत

ईरान के खिलाफ हमले के लिए अमेरिका के भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने के दावे गलत: भारत

ईरान के खिलाफ हमले के लिए अमेरिका के भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने के दावे गलत: भारत
Modified Date: June 22, 2025 / 11:13 pm IST
Published Date: June 22, 2025 11:13 pm IST

नयी दिल्ली, 22 जून (भाषा) भारत ने रविवार को कुछ सोशल मीडिया हैंडल के उन दावों को ‘‘फर्जी’’ बताकर खारिज किया जिनमें कहा गया था कि अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने ईरान के खिलाफ हमले करने के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया।

अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु स्थलों पर बमबारी की तथा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी कि यदि ईरान ने जवाबी कार्रवाई की तो वे और हमले करेंगे।

पीआईबी फैक्ट चेक ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कई सोशल मीडिया अकाउंट ने दावा किया है कि ऑपरेशन ‘मिडनाइट हैमर’ के दौरान ईरान के खिलाफ हमलों के लिए अमेरिका ने भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया। यह दावा फर्जी है।’’

 ⁠

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत काम करने वाले पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की तथ्य अन्वेषण इकाई ने कहा, “ऑपरेशन मिडनाइट हैमर के दौरान अमेरिका द्वारा भारतीय हवाई क्षेत्र का उपयोग नहीं किया गया।”

भाषा नेत्रपाल शफीक

शफीक


लेखक के बारे में