मथुरा में 10वीं के छात्र ने घर में की आत्महत्या

मथुरा में 10वीं के छात्र ने घर में की आत्महत्या

मथुरा में 10वीं के छात्र ने घर में की आत्महत्या
Modified Date: November 22, 2024 / 04:15 pm IST
Published Date: November 22, 2024 4:15 pm IST

मथुरा (उप्र), 22 नवंबर (भाषा) मथुरा जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में 10वीं कक्षा के एक छात्र ने बुधवार रात अपने घर में आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार घटना का पता तब चला जब छात्र की मां एक शादी समारोह से देर रात घर वापस लौटी।

 ⁠

गोविंद नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) देवपाल सिंह पुण्ढीर ने बताया कि महाविद्या कॉलोनी निवासी चित्रसेन माहौर के नाबालिग पुत्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को शव का पोस्टमार्टम कराए जाने पर खुदकुशी

की पुष्टि हो गई। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं आनन्द शोभना

शोभना


लेखक के बारे में