मुख्यमंत्री जगन ने विवेकानंद रेड्डी हत्या मामले में अविनाश रेड्डी को ‘क्लीन चिट’ दी

मुख्यमंत्री जगन ने विवेकानंद रेड्डी हत्या मामले में अविनाश रेड्डी को 'क्लीन चिट' दी

  •  
  • Publish Date - April 25, 2024 / 08:44 PM IST,
    Updated On - April 25, 2024 / 08:44 PM IST

पुलीवेंदुला (आंध्र प्रदेश), 25 अप्रैल (भाषा) वाईएसआरसीपी प्रमुख एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने वाईएस विवेकानंद रेड्डी की हत्या के मामले में अपने चचेरे भाई एवं कडप्पा लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार वाई एस अविनाश रेड्डी को बृहस्पतिवार को ‘क्लीन चिट’ दी।

विवेकानन्द रेड्डी कडप्पा के पूर्व सांसद एवं आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी के छोटे भाई थे।

लोकसभा चुनाव से पहले 15 मार्च, 2019 को उनकी हत्या कर दी गई थी।

अपना नामांकन दाखिल करने से पहले कडप्पा जिले के पुलीवेंदुला में एक जनसभा में, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले के लोग ‘जानते हैं कि उनके चाचा विवेकानंद रेड्डी की हत्या किसने की’।

उन्होंने कहा, ‘‘अविनाश ने कुछ भी गलत नहीं किया है, और मुझे इस बात का पूरा विश्वास है, इसलिए मैंने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया।’’

उन्होंने दावा किया कि अविनाश रेड्डी की जिंदगी बर्बाद करने की साजिश रची गई है और उनकी छोटी बहनें वाईएस शर्मिला और सुनीता रेड्डी इसका हिस्सा हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘“हमारी छोटी बहनें विपक्ष की साजिश का हिस्सा बन गई हैं। वे उन लोगों के साथ घूम रही हैं जिन्होंने विधानपरिषद (एमएलसी) चुनाव में चिन्नन्ना (विवेकानंद) को गलत तरीके से हराया।’’

इसके बाद वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने पुलीवेंदुला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया।

जगन मोहन रेड्डी के साथ कडप्पा लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार वाई एस अविनाश रेड्डी और अन्य लोग मौजूद थे।

एक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने पुलीवेंदुला में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, आधिकारिक तौर पर पुलीवेंदुला के निर्वाचन अधिकारी को उम्मीदवारी का पर्चा सौंपा।’’

इससे पहले सोमवार को पुलीवेंदुला के स्थानीय वाईएसआरसीपी नेताओं ने सत्तारूढ़ पार्टी प्रमुख की ओर से नामांकन पत्रों का एक सेट दाखिल किया था।

राज्य में 13 मई को विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव एक साथ होंगे।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव