सीएम पिनराई विजयन ने जयशंकर को लिखा पत्र, कुवैत की घटना पर केंद्र से हस्तक्षेप की मांग की

सीएम पिनराई विजयन ने जयशंकर को लिखा पत्र, कुवैत की घटना पर केंद्र से हस्तक्षेप की मांग की!CM Pinarayi Vijayan wrote a letter to Jaishankar

सीएम पिनराई विजयन ने जयशंकर को लिखा पत्र, कुवैत की घटना पर केंद्र से हस्तक्षेप की मांग की

CM Pinarayi Vijayan wrote a letter to Jaishankar

Modified Date: June 12, 2024 / 08:20 pm IST
Published Date: June 12, 2024 8:20 pm IST

CM Pinarayi Vijayan wrote a letter to Jaishankar : तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर कुवैत में आग की लगने की घटना पर केंद्र के हस्तक्षेप की मांग की। इस घटना में केरल के कई लोगों सहित 49 से अधिक लोगों की मौत हुई है। विजयन ने घटना को ”अत्यंत दुखद” बताते हुए इस त्रासदी में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया।

read more : Post Office Best Scheme: आपको मालामाल कर देगी पोस्ट ऑफिस की ये धांसू स्कीम, बिना देरी किए आज ही करें निवेश… 

उन्होंने एक संक्षिप्त संदेश में कहा कि घटना में 40 से अधिक लोगों के मरने की खबर है जिनमें से कई मलयाली (केरल निवासी) बताए जाते हैं। विजयन ने अपने पत्र में कहा कि खबर मिली है कि कुवैत के मंगफ में एनबीटीसी शिविर में आग लग गई और इसमें केरल के कुछ लोगों सहित कई भारतीयों की मौत हो गई।

 ⁠

 

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि खबरों के मुताबिक, ‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना’ में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। विजयन ने जयशंकर को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘मैं आपसे कुवैत सरकार के संपर्क में रहकर राहत और बचाव कार्यों के समन्वय के लिए भारतीय दूतावास को आवश्यक निर्देश देने का अनुरोध करता हूं।’

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years