Sikkim Assembly Election 2024 : दो सीट से चुनाव लड़ेंगे यहां के मुख्यमंत्री, पत्नी भी होंगी इस नेता के खिलाफ चुनावी मैदान में

दो सीट से चुनाव लड़ेंगे यहां के मुख्यमंत्रीः CM Prem Singh Tamang will contest from two seats in assembly election

Sikkim Assembly Election 2024 : दो सीट से चुनाव लड़ेंगे यहां के मुख्यमंत्री, पत्नी भी होंगी इस नेता के खिलाफ चुनावी मैदान में

Bilaspur Lok Sabha Chunav 2024

Modified Date: March 25, 2024 / 04:30 pm IST
Published Date: March 25, 2024 3:56 pm IST

गंगटोक: Sikkim Assembly Election 2024 सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग इस विधानसभा चुनाव में दो सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि उनकी पत्नी कृष्णा कुमारी राय नामची-सिंघीथांग विधानसभा क्षेत्र में विपक्षी दल सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के अध्यक्ष पवन कुमार चामलिंग को चुनौती देंगी। सत्तारूढ़ ‘सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा’ (एसकेएम) ने सोमवार को राज्य की सभी 32 विधानसभा सीट और एकमात्र लोकसभा क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की। उसने मौजूदा सांसद इंद्र हैंग सुब्बा को लोकसभा सीट के लिए फिर से उम्मीदवार बनाया है।

Read More : Romance on Scooty in Holi: दो युवतियां…एक युवक…होली पर चलती स्कूटी में खुलेआम कर रहे थे रोमांस, पुलिस ने थमाया 33000 रुपए का चालान

Sikkim Assembly Election 2024 विधानसभा अध्यक्ष अरुण कुमार उप्रेती ने यहां संवाददाताओं को बताया कि तमांग को सोरेंग-चाकुंग और रेनॉक विधानसभा क्षेत्रों से और उनकी पत्नी को राज्य के पांच बार मुख्यमंत्री रहे चामलिंग के खिलाफ मैदान में उतारने का निर्णय एसकेएम संसदीय बोर्ड ने लिया है। उप्रेती को अरिथांग विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा गया है। एसकेएम ने नौ मंत्रियों को टिकट दिया है और दो अन्य का टिकट काट दिया है। सत्तारूढ़ दल ने मुख्यमंत्री के बेटे आदित्य गोले को सोरेंग-चाकुंग सीट से टिकट नहीं दिया और तमांग ने खुद वहां से चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

 ⁠

Read More : Suhagrat par Dulhan Kar gai Khela: सुहागरात की तैयारी करते रह गया दूल्हा, दूसरे कमरे में खेला कर गई दुल्हन, शादी करके होने लगा अफसोस

एसकेएम ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से पाला बदलकर आए तीन नेताओं राजकुमारी थापा, सोनम वेनचुंगपा और पिनस्टो नामग्याल लेप्चा को भी क्रमशः रंगांग-यांगयांग, मार्टम-रुमटेक और दज़ोंगु सीटों से टिकट दिया है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।