सीएम कमलनाथ अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, पूर्व सीएम कई जिलों में चुनावी सभा करेंगे

सीएम कमलनाथ अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, पूर्व सीएम कई जिलों में चुनावी सभा करेंगे

  •  
  • Publish Date - April 12, 2019 / 02:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में पहले चरण के मतदान के लिए नाम वापसी का आखिरी दिन है। वहीं आज चुनाव को लेकर तमाम बड़े नेता अपनी जोर आजमाइश करते नजर आएंगे। एक तरफ जहां सीएम कमलनाथ भोपाल में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

ये भी पढ़ें: कभी 8 लाख का ईनामी था ये नक्सली, अब मतदान दलों की करते हैं सुरक्षा

वहीं उनके कुछ स्थानीय कार्यक्रम भी हैं, जिसमें कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग भी शामिल हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दमोह, टीकमगढ़, खजुराहो और इंदौर के दौरे पर रहेंगे। जहां वो चुनाव प्रचार करेंगे और प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे।

ये भी पढ़ें:नक्सलियों की अपील पर भारी पड़ी IBC24 की अपील, जनता ने बुलेट का जवाब 

दूसरी ओर भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह भोपाल में ही लोकल कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव प्रचार करेंगे। बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन का 76वां जन्मदिन हैं। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है।