कोयला खनन मामला: सीबीआई ने संदिग्ध सरगना माझी से की पूछताछ

कोयला खनन मामला: सीबीआई ने संदिग्ध सरगना माझी से की पूछताछ

कोयला खनन मामला: सीबीआई ने संदिग्ध सरगना माझी से की पूछताछ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: March 30, 2021 7:39 am IST

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों में अवैध कोयला खनन के कथित सरगना अनूप माझी से कोयला घोटाला मामले में मंगलवार को पूछताछ की।

उच्चतम न्यायालय ने माझी की गिरफ्तारी पर छह अप्रैल तक के लिये रोक लगा दी थी।

न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने कहा था, ‘‘याचिकाकर्ता को छह अप्रैल तक गिरफ्तार नहीं किया जाए। मामले के गुण-दोष पर विचार किये बिना यह आदेश जारी किया गया है। हम स्पष्ट करते हैं कि यह आदेश जांच को प्रतिबंधित नहीं करेगा।”

 ⁠

पीठ ने माझी को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया।

करोड़ों रुपये का यह कोयला खनन घोटाला राज्य के कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाकों में स्थित ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) खदानों से संबंधित है।

सीबीआई ने पिछले साल नवंबर में घोटाले के कथित सरगना अनूप माझी उर्फ लाला, ईसीएल के महाप्रबंधकों अमित कुमार एवं जयेश चंद्र राय, ईसीएल के सुरक्षा प्रमुख तन्मय दास, कुनुस्तोरिया इलाके के सुरक्षा निरीक्षक धनंजय राय और कजोरा इलाके के सुरक्षा प्रभारी देबाशीष मुखर्जी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

भाषा सिम्मी पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में