दिल्ली में ठंड बढ़ी, प्रदूषण से कोई राहत नहीं

दिल्ली में ठंड बढ़ी, प्रदूषण से कोई राहत नहीं

दिल्ली में ठंड बढ़ी, प्रदूषण से कोई राहत नहीं
Modified Date: November 28, 2025 / 09:58 am IST
Published Date: November 28, 2025 9:58 am IST

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) दिल्ली की समग्र वायु गुणवत्ता शुक्रवार सुबह ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 384 दर्ज किया गया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ‘समीर’ ऐप के अनुसार, दिल्ली के कुल 20 निगरानी स्टेशनों ने वायु गुणवत्ता को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया, जबकि 18 जगह एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया।

दिल्ली पिछले 14 दिन से लगातार खराब वायु गुणवत्ता से जूझ रही है।

 ⁠

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में सुबह लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा और न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री कम है।

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है, तथा दिन में मध्यम कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है।

दिल्ली में सापेक्ष आर्द्रता 95 प्रतिशत रही।

भाषा रवि कांत रवि कांत वैभव

वैभव


लेखक के बारे में