गोवा में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए रविवार से शुरू होगा टीका उत्सव

गोवा में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए रविवार से शुरू होगा टीका उत्सव

  •  
  • Publish Date - June 11, 2021 / 01:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

पणजी 11 जून (भाषा) गोवा में 18-44 आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाने के लिए रविवार से ‘टीका उत्सव’ के तीसरे चरण की शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सावंत ने कहा कि ‘टीका उत्सव’ के तीसरे चरण के तहत सभी पंचायतों और नगर पालिका क्षेत्रों में कुल 87 शिविर लगाए जाएंगे। गोवा सरकार का लक्ष्य राज्य में 18-44 आयु वर्ग के सभी लोगों को 30 जुलाई तक कोविड रोधी टीके की खुराक देने का है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ लोगों को टीकाकरण केन्द्रों के बाहर भीड़ लगाकर जमा होने की जरुरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि जल्द ही प्रत्येक पंचायत और नगर पालिका क्षेत्र में टीकाकरण के निर्धारित समय की घोषणा की जाएगी। हमारा लक्ष्य प्रत्येक टीकाकरण केन्द्र में प्रतिदिन 250 लोगों को कोविड रोधी टीके लगाना है।’’

भाषा

रवि कांत उमा

उमा