आयोग ने कुत्ते के हमले मामले में सरकार से की मृतक के परिजन को 7.5 लाख रुपये देने की सिफारिश

आयोग ने कुत्ते के हमले मामले में सरकार से की मृतक के परिजन को 7.5 लाख रुपये देने की सिफारिश

  •  
  • Publish Date - May 3, 2024 / 07:22 PM IST,
    Updated On - May 3, 2024 / 07:22 PM IST

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने शुक्रवार को कहा कि पिछले साल अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर में आवारा कुत्तों के हमले की घटना में अधिकारियों की ‘‘लापरवाही’’ की बात सामने आई है। कुत्तों के हमले में 65 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

आयोग ने एक बयान में कहा कि उसने मृतक के परिजन को 7.5 लाख रुपये राहत राशि के तौर पर देने की सिफारिश की है।

पिछले साल अप्रैल में सफदर अली खान एएमयू परिसर के अंदर एक पार्क में सुबह की सैर पर थे तभी आवारा कुत्तों के एक झुंड ने उनपर हमला कर दिया था। इस हमले में उनकी मौत हो गई थी।

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ था।

आयोग ने बयान में कहा कि एनएचआरसी ने पिछले साल आवारा कुत्तों के हमले के मामले में ‘‘अधिकारियों की लापरवाही पाई है’।

बयान में कहा गया है कि आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा है कि वह खान के परिजनों को 7.5 लाख रुपये दे। इसके साथ ही आठ सप्ताह के भीतर भुगतान के प्रमाण पेश करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

आयोग ने इस घटना पर 17 अप्रैल 2023 की मीडिया रिपोर्ट के आधार पर स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था और उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति और अलीगढ़ नगर निगम आयुक्त को नोटिस जारी किया था।

भाषा शुभम शोभना

शोभना