झारखंड के धनबाद में कोयले के अवैध खनन, परिवहन को रोकने के लिए समिति गठित

झारखंड के धनबाद में कोयले के अवैध खनन, परिवहन को रोकने के लिए समिति गठित

  •  
  • Publish Date - October 5, 2021 / 10:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

धनबाद, पांच अक्टूबर (भाषा) झारखंड के धनबाद जिला प्रशासन ने कोयले के अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए एक समन्वय समिति गठित की है, जिसमें पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के अधिकारी शामिल हैं।

जिला उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार ऐसे क्षेत्रों की पहचान की जा रही है जहां अवैध खनन होता है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारी ने कहा कि खदानों के प्रवेश और निकास द्वारों तथा परिवहन मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय भी किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक अवैध कोयला खनन का सवाल है तो खनन कंपनियों को प्राथमिकता के आधार पर भय रहित माहौल उपलब्ध कराने के लिए ‘कतई बर्दाश्त नहीं’ करने की नीति अपनाई जाएगी।’’

भाषा नेत्रपाल दिलीप

दिलीप