हरियाणा में 100 से ज्यादा जगहों पर कम कीमत पर भोजन मुहैया कराएगी ‘सामुदायिक रसोई’

हरियाणा में 100 से ज्यादा जगहों पर कम कीमत पर भोजन मुहैया कराएगी ‘सामुदायिक रसोई’

  •  
  • Publish Date - April 15, 2022 / 09:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

चंडीगढ़, 15 अप्रैल (भाषा) हरियाणा में 100 से ज्यादा जगहों पर ‘सामुदायिक रसोई’ गरीबों और जरूरतमंदों को कम कीमत पर भोजन मुहैया कराएगी।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि फिलहाल राज्य में नौ ऐसी कैंटीन है जिन्हें श्रम विभाग चला रहा है और वहां पोषक भोजन 10 रुपये में मिलता है।

मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में बताया गया कि हरियाणा सरकार कम कीमत पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए 100 से ज्यादा जगहों पर कैंटीन शुरू करने की योजना बना रही है।

सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, ऐसी 50 कैंटीन अगले तीन महीनों में शुरू होने की संभावना है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिसंबर 2019 में करनाल के अनाज मंडी में पहले अटल किसान मजदूर कैंटीन का उद्घाटन किया था।

भाषा अर्पणा माधव

माधव