Congress on Exit Polls 2024: एग्जिट पोल्स के संभावित नतीजों से कांग्रेस में हड़कंप.. कहा, ‘PM मोदी ने तैयार कराया हैं, 4 जून को उनका एग्जिट होगा’
वही एग्जिट पोल्स में खुद के संभावित हार को देखते हुए कांग्रेस ने इस पूरे एग्जिट पोल्स को ख़ारिज कर दिया हैं। उन्होंने इन पोल्स को नकारते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।
Congress rejected all exit polls
नई दिल्ली: देश में नई सरकार चुनने के लिए अब मतदान का दौर खत्म हो चुका है। इसी के साथ ही अब टेलीविजन चैनलों पर एग्जिट पोल आना शुरू हो गया है। लोगों को बेसब्री से इस बात का इंतजार है कि देश में अगली सरकार किसकी बनने जा रही है। छत्तीसगढ़ की 11 सीटों की बात करें तो IBC24 के एग्जिट पोल में इस बार बीजेपी को 9 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं कांग्रेस को केवल 2 सीटे मिल सकती है।
Congress rejected all exit polls
राज्यवार भाजपा की स्थिति की बात करें तो इस बार NDA गठबंधन को कई राज्यों में नुकसान हो सकता है। इनमें राजस्थान, बिहार और झारखंड शामिल है। राजस्थान की बात करें तो यहां लोकसभा की 25 सीटों हैं। इसमें NDA को 51 फीसदी वोट मिलता नजर आ रहा है तो वहीं इंडिया को 41% वोट मिलता दिख रहा है। सीट की बात करें तो NDA को 16-19 सीटें मिलती दिख रही हैं, इसके अलावा इंडिया को 5-7 सीटें मिल रही हैं। फिलहाल NDA के पास राज्य की सभी 25 सीटें हैं।
Exit polls bring celebration in BJP
कांग्रेस ने किया ख़ारिज
वही एग्जिट पोल्स में खुद के संभावित हार को देखते हुए कांग्रेस ने इस पूरे एग्जिट पोल्स को ख़ारिज कर दिया हैं। उन्होंने इन पोल्स को नकारते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि जिस व्यक्ति का 4 जून को EXIT होना तय है, उसने ये EXIT पोल्स मैनेज करवाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “जिस व्यक्ति का 4 जून को EXIT होना तय है, उसने ये EXIT पोल्स मैनेज करवाए हैं। INDIA जनबंधन को निश्चित रूप से कम से कम 295 सीटें मिलेंगी – बिल्कुल स्पष्ट और निर्णायक बहुमत। निवर्तमान प्रधानमंत्री इस बीच तीन दिनों तक निश्चिंत रह सकते हैं। ये सब मनोवैज्ञानिक खेल है, जिनमें उन्होंने महारत हासिल कर ली है। लेकिन वास्तविक परिणाम इनसे बहुत अलग होंगे। बदलेगा भारत, जीतेगा INDIA’
On Lok Sabha exit Polls, Congress leader Jairam Ramesh tweets, “The man whose exit is certain on June 4th has had these exit polls orchestrated. The INDIA Janbandhan will definitely get a minimum of 295 seats, which is a clear and decisive majority. The outgoing Prime Minister… pic.twitter.com/UW9n8nmXJn
— ANI (@ANI) June 1, 2024

Facebook



