कांग्रेस ने केंद्रीय एजेंसियों के ‘दुरुपयोग’ का आरोप लगाया, ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया
कांग्रेस ने केंद्रीय एजेंसियों के ‘दुरुपयोग’ का आरोप लगाया, ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया
बेंगलुरु, 16 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां शांति नगर स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय के सामने बुधवार को बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया और नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े धन शोधन मामले में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोपपत्र दायर किए जाने की निंदा की।
पार्टी के झंडे, तख्तियां लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और ईडी के खिलाफ नारे लगाए।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि भाजपा विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
जब वे ईडी कार्यालय में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे तो पुलिस ने उन्हें एहतियातन हिरासत में ले लिया।
मंगलुरु और राज्य के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह का प्रदर्शन हुआ।
भाषा नोमान नरेश
नरेश

Facebook



