कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति करती है, वोट के लिए पाकिस्तान से समर्थन मांगती है: अनुराग ठाकुर

कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति करती है, वोट के लिए पाकिस्तान से समर्थन मांगती है: अनुराग ठाकुर

  •  
  • Publish Date - May 10, 2024 / 04:31 PM IST,
    Updated On - May 10, 2024 / 04:31 PM IST

शिमला, 10 मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस नेता भारत में रहते हैं लेकिन पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं और यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस वोट पाने के लिए पाकिस्तान से समर्थन मांगती है।

ठाकुर ने सुजानपुर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘विपक्षी दल, खासतौर पर कांग्रेस नेता बार-बार पाकिस्तान का समर्थन करने, सनातम धर्म को कुचलने और हिंदू समुदाय का अपमान करने वाले बयान देते हैं। इसके अलावा, वे उन लोगों के लिए अधिक संसाधन की वकालत करते हैं जिनकी कई पत्नियां और बच्चे हैं।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति करती है और वोट पाने के लिए पाकिस्तान का समर्थन मांगती है।

ठाकुर ने दावा किया कि कभी-कभी कांग्रेस नेता चीन की भाषा बोलने लगते हैं और यह यह सब दर्शाता है कि ‘‘विदेशी शक्तियों का हाथ’’ कांग्रेस के साथ है।

उन्होंने कहा, ‘‘ये लोग सेना को कमजोर करना और परमाणु हथियारों को नष्ट करना चाहते हैं।’’

अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण में ‘‘कटौती करने’’ और इसे मुसलमानों को ‘‘देने’’ के मुद्दे पर ठाकुर ने कांग्रेस पर सवाल उठाये और पूछा कि क्या यह इस तरह की और कदम उठाए जाने की शुरुआत है।’’

उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि कांग्रेस भारत के परमाणु हथियारों को ‘‘नष्ट’’ करने की बात क्यों करती है और उसकी भाषा पाकिस्तान के पक्ष में क्यों है?

ठाकुर ने पाकिस्तान के ‘‘चूड़ियां नहीं पहनने’’ और परमाणु बम रखने संबंधी टिप्पणियों के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) नेता फारूक अब्दुल्ला और कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर का नाम लिए बिना कहा, ‘‘मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हम एक परमाणु शक्ति हैं और हमारी सेना में लक्षित हमला करने और दुश्मनों को उनके घरों में घुसकर मारने की क्षमता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी बहनें जो चूड़ियां पहनती हैं और एके-47 राइफल रखती हैं उनमें घुसपैठियों को मारने की हिम्मत है।’’

विधानसभा के लिए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार राजिंदर राणा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिये सुजानपुर आये थे ।

राणा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में सुजानपुर से ठाकुर के पिता एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पी के धूमल को हराया था। वह उन छह कांग्रेस विधायकों में से हैं जिन्होंने राज्यसभा चुनाव में भाजपा को वोट दिया और बाद में भाजपा में ही शामिल हो गए।

भाषा खारी रंजन

रंजन