कांग्रेस नेता अधीर चौधरी, भाजपा के दिलीप घोष ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये |

कांग्रेस नेता अधीर चौधरी, भाजपा के दिलीप घोष ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये

कांग्रेस नेता अधीर चौधरी, भाजपा के दिलीप घोष ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये

:   Modified Date:  April 24, 2024 / 09:35 PM IST, Published Date : April 24, 2024/9:35 pm IST

कोलकाता, 24 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी और वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप घोष ने बुधवार को अपनी-अपनी लोकसभा सीट बहरामपुर और बर्धमान-दुर्गापुर के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष घोष मेदिनीपुर लोकसभा सीट से निवर्तमान सांसद हैं और उन्हें वहां से बर्धमान-दुर्गापुर निर्वाचन क्षेत्र भेज दिया गया है।

बर्धमान-दुर्गापुर के मौजूदा भाजपा सांसद एस.एस. अहलूवालिया को बगल की आसनसोल लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है, जहां उनका मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेता शत्रुघ्न सिन्हा से है।

घोष ने कहा, “यह मेरे लिए एक नई चुनौती है और मुझे इस सीट पर जीत का पूरा भरोसा है।” इस सीट पर उनका मुकाबला क्रिकेटर से नेता बने तृणमूल उम्मीदवार कीर्ति आजाद से है।

बर्धमान-दुर्गापुर सीट 2009 में परिसीमन के बाद बनी थी और यह लगातार एक राजनीतिक दल को दोबारा चुनने से बचती रही है।

दूसरी ओर, लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जाते समय लोगों का अभिवादन करते हुए बहरामपुर सीट से लगातार छठी बार जीत का विश्वास जताया।

उन्होंने कहा, “निर्वाचन क्षेत्र के लोग मेरे साथ हैं। वे जानते हैं कि मैं हर दुख-सुख में उनके साथ रहा हूं।”

चौधरी मुर्शिदाबाद जिले की सीट पर वाम-कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।

नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय की ओर जाते समय उनके साथ माकपा नेता मीनाक्षी मुखोपाध्याय भी शामिल थीं।

तृणमूल कांग्रेस ने इस सीट पर पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को मैदान में उतारकर लोगों को चौंकाया है।

भाषा

प्रशांत सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)