नेहा के घर पहुंचे कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया

नेहा के घर पहुंचे कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया

  •  
  • Publish Date - April 24, 2024 / 10:41 PM IST,
    Updated On - April 24, 2024 / 10:41 PM IST

हुब्बली (कर्नाटक), 24 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला बुधवार को छात्रा नेहा हिरेमथ के घर गए और उसके परिवार को इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया जिसकी उसके पूर्व सहपाठी ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी।

कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी नेहा (23) की 18 अप्रैल को धारवाड़ में उसके पूर्व सहपाठी ने कॉलेज परिसर में चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी जिसके बाद व्यापक प्रदर्शन हुए।

सुरजेवाला राज्य के विधि मंत्री एच के पाटिल और अन्य नेताओं के साथ यहां नेहा के घर पहुंचे और उन्होंने अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए परिवार को आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाएगी।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘नेहा कर्नाटक की बेटी थी, हमारी बेटी थी। आज हुब्बली में नेहा के घर गए और शोक-संवेदनाएं प्रकट कीं। उसके पिता निरंजन हिरेमथ, उसकी मां, भाई और परिवार के सदस्यों के साथ असहनीय दुख साझा किया।’’

कांग्रेस नेता ने नेहा के पिता को संबोधित करते हुए लिखा कि ‘‘वह हमारे परिवार के सदस्य हैं और हम दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। हमने परिवार को विश्वास दिलाया कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने मामला सीआईडी को सौंप दिया है। मुख्यमंत्री और सरकार ने मामला विशेष अदालत को सौंपने का फैसला किया है। विधि मंत्री ने भी सूचित किया है कि सरकार 90 से 120 दिन में मुकदमा समाप्त कराएगी।’’

सुरजेवाला ने यह भी कहा कि राज्य सरकार और विशेष सरकारी अभियोजक अदालत से अनुरोध करेंगे कि हत्यारे को फांसी की सजा दी जाए।

भाषा वैभव अविनाश

अविनाश