मणिपुर में 2001 की जनगणना रिपोर्ट के आधार पर परिसीमन के खिलाफ है कांग्रेस: गोस्वामी
मणिपुर में 2001 की जनगणना रिपोर्ट के आधार पर परिसीमन के खिलाफ है कांग्रेस: गोस्वामी
इंफाल, दो अप्रैल (भाषा) कांग्रेस ने मणिपुर में 2001 की जनगणना रिपोर्ट के आधार पर किसी भी परिसीमन का बुधवार को विरोध किया और ऐसी कवायद से पहले आंकड़ों में पूरी तरह से सुधार की मांग की।
कांग्रेस प्रवक्ता हरेश्वर गोस्वामी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘2001 की जनगणना में त्रुटियों का मुद्दा राज्य के तीन जिलों के नौ उप-मंडलों में असमानुपातिक वृद्धि दर का पता चलने के बाद उठा। कुछ उप-मंडलों में वृद्धि दर 100 प्रतिशत से अधिक पाई गई। कांग्रेस परिसीमन का समर्थन करती है, लेकिन यह बिना किसी त्रुटि के सटीक जनगणना पर आधारित होना चाहिए। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि 2001 की जनगणना में कई अनियमितताएं थीं।’’
गोस्वामी ने कहा, ‘‘मणिपुर में लोग, नागरिक निकाय और राजनीतिक दल परिसीमन के विरोध में नहीं हैं। वे यह मांग कर रहे हैं कि इसे प्रामाणिक जनगणना के आधार पर किया जाए।’’
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि, ‘‘परिसीमन पर कांग्रेस का रुख 2021 की जनगणना उचित सत्यापन और प्रमाणीकरण के बाद कराने का है, जिसे 2026 तक बढ़ाया गया है। वर्ष 2001 की त्रुटिपूर्ण जनगणना रिपोर्ट के आधार पर कोई परिसीमन नहीं किया जाना चाहिए।’’
भाषा अमित देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



