ओडिशा में बंगाली प्रवासी मजदूर की हत्या के विरोध में कांग्रेस ने उत्कल भवन के सामने प्रदर्शन किया

ओडिशा में बंगाली प्रवासी मजदूर की हत्या के विरोध में कांग्रेस ने उत्कल भवन के सामने प्रदर्शन किया

ओडिशा में बंगाली प्रवासी मजदूर की हत्या के विरोध में कांग्रेस ने उत्कल भवन के सामने प्रदर्शन किया
Modified Date: December 30, 2025 / 06:49 pm IST
Published Date: December 30, 2025 6:49 pm IST

कोलकाता, 30 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस ने ओडिशा के मुर्शिदाबाद जिले के एक प्रवासी मजदूर की हत्या के विरोध में मंगलवार को यहां उत्कल भवन के सामने प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि कई राज्यों में बांग्ला भाषी श्रमिकों के खिलाफ हिंसा देखने को मिल रही है।

इस प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस नेता मनोज चक्रवर्ती ने किया। उन्होंने कहा कि ओडिशा में मुर्शिदाबाद के एक युवक की कथित तौर पर पीट पीटकर हत्या करने की हालिया घटना बंगाली प्रवासी श्रमिकों के उत्पीड़न और हमलों की एक खतरनाक प्रवृत्ति को दर्शाती है।

चक्रवर्ती ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल के श्रमिकों को अक्सर बांग्ला भाषा बोलने के कारण ओडिशा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में निशाना बनाया जा रहा है और उन्हें ‘प्रताड़ित’ किया जा रहा है।

 ⁠

चक्रवर्ती ने विरोध प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘श्रमिकों को अपने घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ता है क्योंकि उनके क्षेत्रों में आजीविका और रोजगार का कोई साधन नहीं है। जब वे जीविका कमाने के लिए राज्य से बाहर जाते हैं, तो उनकी पहचान के कारण उन पर हमले किए जाते हैं।’

कांग्रेस नेता ने तत्काल सरकारी हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि संस्थागत उपायों के माध्यम से प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने सरकार से सभी प्रवासी श्रमिकों को जल्द से जल्द आधिकारिक पहचान पत्र जारी करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, ‘इन पहचान पत्रों में श्रमिक के गृह जिले, स्थानीय थाने और पुलिस अधिकारी के संपर्क नंबर का स्पष्ट रूप से उल्लेख होना चाहिए ताकि वे राज्य से बाहर काम करते समय तत्काल सहायता प्राप्त कर सकें।’

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए बिना इस तरह की घटनाएं जारी रहेंगी।

पुलिस ने बताया कि हाल में ओडिशा के संबलपुर जिले में बीड़ी को लेकर हुए झगड़े के बाद पश्चिम बंगाल के 30 वर्षीय प्रवासी मजदूर की कथित तौर पर हत्या कर दी गई।

जुयल शेख पश्चिम बंगाल के कुछ अन्य लोगों के साथ ऐंथापल्ली थाना क्षेत्र के शांति नगर में एक इमारत के निर्माण में काम कर रहा था।

पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि जुयल की हत्या इस संदेह पर पीट पीटकर की गई कि वह अवैध बांग्लादेशी अप्रवासी है।

भाषा नोमान नरेश

नरेश


लेखक के बारे में