चुनाव को देखते हुए कांग्रेस को अंदरूनी मतभेदों को सार्वजनिक रूप से जाहिर नहीं करना चाहिए: तिरुवंचूर
चुनाव को देखते हुए कांग्रेस को अंदरूनी मतभेदों को सार्वजनिक रूप से जाहिर नहीं करना चाहिए: तिरुवंचूर
तिरुवनंतपुरम, 15 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तिरुवंचूर राधाकृष्णन ने बुधवार को कहा कि केरल में स्थानीय निकाय और विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसलिए पार्टी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह अपने भीतर के किसी भी तरह के मतभेद को सार्वजनिक रूप से जाहिर ना करे।
राधाकृष्णन एक टीवी चैनल से बातचीत में युवा कांग्रेस (वाईसी) के उपाध्यक्ष अबिन वर्की को अध्यक्ष पद देने से इनकार किए जाने का जिक्र कर रहे थे, इस फैसले से पार्टी के भीतर आंतरिक मतभेद और गुटबाजी सामने आ गई है।
राधाकृष्णन ने कहा कि वर्की इस पद से वंचित किये जाने से परेशान नहीं हैं और वह केवल केरल में काम करना चाहते हैं, विशेषकर आगामी चुनावों को देखते हुए।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मेरा मानना है कि अगर वह (वार्की) राष्ट्रीय नेतृत्व को यह बात बता दें, तो केरल में काम करने के लिए उन्हें सक्षम बनाने के वास्ते कुछ समायोजन किए जा सकेंगे। इसलिए, उनसे जुड़ा विवाद पद को लेकर नहीं है। वह कह रहे हैं कि राज्य में काम करने के और भी अवसर हैं।’
उन्होंने कहा कि ऐसे मुद्दों से पार्टी की कार्यप्रणाली पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि उन्हें विश्वास है कि राज्य युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद के बारे में निर्णय सभी की सहमति से लिया गया है।
उन्होंने कहा, ‘ये सभी चीजें जल्द ही खत्म हो जाएंगी और चीजें सुचारु रूप से आगे बढ़ेंगी।’
सोमवार को ओ जे जनीश की वाईसी अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति ने कांग्रेस में आंतरिक गुटबाजी और मतभेदों को उजागर कर दिया, क्योंकि रमेश चेन्निथला और हिबी ईडन जैसे नेता इस पद के लिए वर्की के पक्ष में थे, जबकि केपीसीसी प्रमुख सनी जोसेफ जैसे अन्य नेता इसके पक्ष में नहीं थे।
अखिल भारतीय युवा कांग्रेस समिति के सचिव नियुक्त किये गये वर्की ने मंगलवार को अनुरोध किया था कि आगामी चुनावों के मद्देनजर उन्हें केरल में काम करने की अनुमति दी जाए।
भाषा तान्या संतोष
संतोष

Facebook



