कांग्रेस ने ‘हॉर्स रेसिंग’ को ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ कहने को लेकर वित्त मंत्री पर कटाक्ष किया

कांग्रेस ने ‘हॉर्स रेसिंग’ को ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ कहने को लेकर वित्त मंत्री पर कटाक्ष किया

  •  
  • Publish Date - June 30, 2022 / 11:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) कांग्रेस ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा भूलवश ‘हॉर्स रेसिंग’ की जगह ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ शब्द बोलने को लेकर बृहस्पतिवार को उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विधायकों की खरीद-फरोख्त पर जीएसटी लगना चाहिए।

जीएसटी परिषद की बैठक के बाद बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान सीतारमण की ज़ुबान फिसल गई और उन्होंने ‘हॉर्स रेसिंग’ पर जीएसटी को लेकर बात करते समय ‘हॉर्स-ट्रेडिंग’ (खरीद-फरोख्त) कह दिया, हालांकि उन्होंने तत्काल अपनी भूल को सुधार को लिया लिया। इसका वीडियो वायरल हो गया है।

कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने तंज कसते हुए ट्वीट किया, ‘मैं जानता था कि निर्मला जी ‘आउट ऑफ़ द (बैलेट) बॉक्स’ सोचने की क्षमता रखती हैं। जी निर्मला जी, हॉर्स ट्रेडिंग पर जीएसटी लगना चाहिए।’

कई अन्य विपक्षी नेताओं ने भी वित्त मंत्री पर कटाक्ष किया।

भाषा हक नेत्रपाल

नेत्रपाल