बजट सत्र के लिए रणनीतिक बैठक करेगी कांग्रेस

बजट सत्र के लिए रणनीतिक बैठक करेगी कांग्रेस

बजट सत्र के लिए रणनीतिक बैठक करेगी कांग्रेस
Modified Date: January 31, 2024 / 03:18 pm IST
Published Date: January 31, 2024 3:18 pm IST

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) कांग्रेस ने संसद के बजट सत्र के दौरान अपनी रणनीति तय करने के लिए बुधवार शाम अपने वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा बुधवार को संसद के दोनों सदनों- लोकसभा तथा राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के साथ सत्र की शुरुआत हुई।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बृहस्पतिवार को अंतरिम बजट पेश करेंगी।

 ⁠

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने शाम साढ़े पांच बजे अपने आवास पर पार्टी सांसदों के रणनीति समूह की बैठक बुलाई है।

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे।

भाषा हक हक मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में