कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ‘पलटवार’ करना आता है, हम अपनी ताकत दिखाएंगे: टैगोर
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ‘पलटवार’ करना आता है, हम अपनी ताकत दिखाएंगे: टैगोर
मदुरै (तमिलनाडु), 31 जनवरी (भाषा) आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मदुरै उत्तर निर्वाचन क्षेत्र आवंटित करने की मांग पर प्रकाश डालते हुए, लोकसभा सदस्य मणिकम टैगोर ने कहा है कि पार्टी के कार्यकर्ता ‘‘पलटवार’’ करना जानते हैं।
टैगोर ने द्रमुक विधायक एवं मदुरै शहर जिला सचिव जी थलपथी की पूर्व टिप्पणी के जवाब में कहा कि पार्टी जल्द ही निर्वाचन क्षेत्र में बूथ स्तर की बैठक आयोजित करेगी और अपनी ताकत साबित करेगी।
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) विधायक ने कहा था कि कांग्रेस के पास बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की नियुक्ति करने के लिए भी पर्याप्त ताकत नहीं है।
टैगोर ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘यह मत सोचिए कि कांग्रेसी सिर्फ वंदे मातरम् बोलना जानते हैं। हम अपने विरोधियों को करारा जवाब देना भी जानते हैं।’’
थलपथी ने हाल में टिप्पणी की थी कि तमिलनाडु में द्रमुक की प्रमुख सहयोगी कांग्रेस के पास प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मात्र 4,000 मतों का आधार है और बूथ एजेंट के रूप में नियुक्त होने के लिए उसके पास पर्याप्त कार्यकर्ता नहीं हैं।
मदुरै में एक कार्यक्रम में थलपथी ने कहा था कि कांग्रेस अपने अस्तित्व के लिए द्रमुक पर निर्भर है और कुछ सांसदों ने सत्ता में हिस्सेदारी का मुद्दा उठाया क्योंकि वे आगामी विधानसभा चुनाव में कौन चुनाव लड़ेगा, इसके बारे में चिंतित नहीं थे।
टैगोर ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस आलाकमान से मदुरै उत्तर से पार्टी उम्मीदवार उतारने का आग्रह किया था।
उन्होंने कहा, ‘‘संसद सत्र समाप्त होने के बाद हम कांग्रेस के बूथ एजेंट की बैठक बुलाएंगे और अपनी ताकत दिखाएंगे।’’
भाषा देवेंद्र पवनेश
पवनेश

Facebook


