कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर डीयू की ‘रन फॉर विकसित भारत’ रद्द करने की मांग की

कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर डीयू की ‘रन फॉर विकसित भारत’ रद्द करने की मांग की

  •  
  • Publish Date - May 7, 2024 / 10:24 PM IST,
    Updated On - May 7, 2024 / 10:24 PM IST

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख देवेंद्र यादव ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा बुधवार को आयोजित किए जाने वाले ‘रन फॉर विकसित भारत’ कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की और आरोप लगाया कि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। पार्टी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

यादव ने पत्र में लिखा कि विश्वविद्यालय द्वारा बुधवार सुबह 6.30 बजे विकसित भारत एंबेसेडर क्लब के सहयोग से ‘रन फॉर विकसित भारत’ नामक कार्यक्रम का आयोजन नार्थ कैंपस के गेट संख्या एक पर स्थित गांधी प्रतिमा के सामने किया जा रहा है, जिसमें बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल, अभिनेता राज कुमार राव और विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश शामिल होंगे।

यादव ने कहा कि कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों के लगभग 5,000 विद्यार्थियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध दयाल सिंह कॉलेज ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर के साथ ‘विकसित भारत दौड़’ से संबंधित एक पोस्टर तैयार किया है, जो आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है।

यादव ने पत्र में रेखांकित किया कि आदर्श आचार संहिता अधिसूचना में ‘क्या न करें’ श्रेणी में कहा गया है कि ‘किसी भी आधिकारिक कार्य को प्रचार/चुनाव प्रचार के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए’ और यह कार्यक्रम इसी श्रेणी में आता है।

भाषा धीरज माधव

माधव