कांग्रेस के यूरी अलेमाओ गोवा विधानसभा में विपक्ष के नए नेता

कांग्रेस के यूरी अलेमाओ गोवा विधानसभा में विपक्ष के नए नेता

  •  
  • Publish Date - September 30, 2022 / 06:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

पणजी, 30 सितंबर (भाषा) कांग्रेस विधायकों द्वारा विधायक दल का नेता चुनने के बाद यूरी अलेमाओ गोवा विधानसभा में विपक्ष के नए नेता बन गए और विधानसभा अध्यक्ष रमेश तावडकर ने उन्हें मान्यता दे दी।

माइकल लोबो इससे पहले विधानसभा में विपक्ष के नेता थे। वह हाल ही में सात अन्य कांग्रेस विधायकों के साथ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे।

राज्य विधानमंडल सचिव नम्रता उलमान ने दिन में जारी एक आदेश में कहा, ‘‘विधानसभा अध्यक्ष ने 30 सितंबर से यूरी अलेमाओ को गोवा विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में मान्यता दी है।

अलेमाओ कंकोलिम विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं और सदन में कांग्रेस के तीन विधायकों में से एक हैं।

कांग्रेस की गोवा इकाई के अध्यक्ष अमित पाटकर ने ट्वीट किया कि एलओपी का काम ‘सत्तारूढ़ शक्तियों के प्रहरी’ के रूप में काम करना है। उन्होंने विश्वास जताया कि अलेमाओ इसे प्रभावी ढंग से करेंगे।

भाषा

दिलीप मनीषा

मनीषा