Woman Dead Body Found/ Image Credit: IBC24 File
भोपाल। Bhopal Crime News : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पुलिसकर्मी की बेटी की 5वीं मंजिल से संदिग्ध हालातों में गिरने से मौत हो गई है। हादसे के पहले करीब 6 घंटे तक 15 साल की छात्रा लापता थी। घर लौटने के बाद नाबालिग छत से गिरी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ये घटना हादसा है या खुदकुशी इसकी जांच कर रही है।
बता दें कि ये पूरा मामला कोलार थाना क्षेत्र के रहवासी अपार्टमेंट का है। पुलिस को परिजनों ने बताया कि छात्रा पैर फिसलने से गिरी है। हादसे के बाद से घर में ताला लगा हुआ है। नाबालिग के परिजनों का कोई अता पता नहीं है। फिलहाल मौत की असली वजह जानने में पुलिस जुटी हुई है।