India News Today 26 March Live Updates: कांग्रेस की 7वीं लिस्ट जारी, छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों के नाम का हुआ ऐलान
India News Today 26 March Live Updates: कांग्रेस की 7वीं लिस्ट जारी, छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों के नाम का हुआ ऐलान
South Goa MP Francisco Sardinha
India News Today 26 March Live Updates: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 7वीं लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हुआ है। इस सूची में कांग्रेस ने पांच सीटों के लिए नामों का ऐलान किया है। इसमें छत्तीसगढ़ की चार सीटें भी शामिल है। कांग्रेस ने सरगुजा से शशि सिंह को प्रत्याशी बनाया है। रायगढ़ से डॉक्टर मेनका देवी सिंह, बिलासपुर से देवेंद्र यादव और कांकेर से बीरेश ठाकुर को मौका दिया गया है।

भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की।
Lok Sabha Elections 2024 नई दिल्ली:
शिवसेना (यूबीटी) आज अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। आगामी लोकसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र में शिवसेना 26 मार्च को अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करेगी। इसकी जानकारी संजय राउत ने सोमवार को दी है। उन्होंने बताया कि महा विकास अघाड़ी का घटक और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना 16 नामों की सूची जारी करेगी। राज्यसभा के एमपी ने संवाददाताओं से कहा कि “हम कल अपनी पहली सूची जारी कर देंगे. इस सूची में 15-16 सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।”

Facebook



