कांग्रेस के ‘ईगल’ ने कहा: महाराष्ट्र, हरियाणा में मतदान के दिन का फुटेज एक सप्ताह में दिया जाए

कांग्रेस के ‘ईगल’ ने कहा: महाराष्ट्र, हरियाणा में मतदान के दिन का फुटेज एक सप्ताह में दिया जाए

कांग्रेस के ‘ईगल’ ने कहा: महाराष्ट्र, हरियाणा में मतदान के दिन का फुटेज एक सप्ताह में दिया जाए
Modified Date: June 25, 2025 / 07:37 pm IST
Published Date: June 25, 2025 7:37 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) कांग्रेस ने बुधवार को निर्वाचन आयोग से आग्रह किया कि वह एक सप्ताह के भीतर पिछले साल के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से संबंधित डिजिटल मतदाता सूची और मतदान वाले दिन का सीसीटीवी फुटेज प्रदान करे।

उसने हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान के दिन का सीसीटीवी फुटेज मांगा है। हरियाणा में भी पिछले साल के अंत में विधानसभा चुनाव हुआ था।

कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं और विशेषज्ञों के विशेषाधिकार प्राप्त समूह ‘ईगल’ ने आयोग से यह मांग उस वक्त की है जब निर्वाचन आयोग लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से कहा है कि वह 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के संबंध में उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों को लेकर मिलकर चर्चा कर सकते हैं।

 ⁠

‘ईगल’ ने आयोग को लिखे एक पत्र में कहा कि पार्टी नेतृत्व को मतदाता सूची और वीडियो फुटेज मिलने के तुरंत बाद आयोग से मिलने में खुशी होगी ताकि वे अपने विश्लेषण के निष्कर्ष भी प्रस्तुत किया जा सके।

उसने एक बयान में कहा, ‘‘हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस पत्र की तारीख से एक सप्ताह के भीतर हमें महाराष्ट्र की मतदाता सूचियों की ‘मशीन-रीडेबल’ डिजिटल प्रति और महाराष्ट्र तथा हरियाणा में मतदान वाले दिन के वीडियो फुटेज प्रदान करें। यह एक लंबे समय से अनुरोध किया गया है जिसका अनुपालन करने में आयोग को कोई मुश्किल नहीं होनी चाहिए।’’

बयान में कहा गया है कि जिस पार्टी ने भारत को एक संप्रभु लोकतांत्रिक स्वतंत्र गणराज्य के रूप में स्थापित करने में मदद की, वे चुनावी प्रक्रियाओं को मजबूत करने में मदद करने के लिए चुनाव आयोग के साथ सहयोग करेगी।

कांग्रेस नेताओं ने कहा, ‘‘एक प्रतिष्ठित लोकतंत्र के रूप में भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा के हित में यह है कि आयोग भारत के करोड़ों मतदाताओं और राजनीतिक दलों का पूरा भरोसा जीते।’’

भाषा हक

हक माधव

माधव


लेखक के बारे में