भाजपा मुख्यालय में फूटा कोरोना बम, 42 कर्मचारी मिले संक्रमित, उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर कल ही हुई बड़ी बैठक

भाजपा मुख्यालय में फूटा कोरोना बम, 42 कर्मचारी मिले संक्रमित : Corona bomb exploded in BJP headquarters, 42 employees got infected

भाजपा मुख्यालय में फूटा कोरोना बम, 42 कर्मचारी मिले संक्रमित, उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर कल ही हुई बड़ी बैठक
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: January 12, 2022 3:52 pm IST

नई दिल्लीः Corona bomb exploded in BJP headquarters देश में एक बार फिर कोरोना तेजी से पांव पसारने लगा है। अलग-अलग राज्यों में बड़ी संख्या में संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच अब दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय (BJP Headquarters) के 42 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित मिले है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। बीजेपी की कोर ग्रुप की मीटिंग से पहले सोमवार को मास टेस्टिंग की गई थी, जिसके बाद 42 स्टाफ कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं। सूत्रों ने कहा कि संक्रमित लोगों में कई सफाई कर्मचारी हैं। इन सभी को सेल्फ आइसोलेशन में रहने को कहा गया है।

Read more : ईशा गुप्ता ने मल्लिका शेरावत के साथ दिए इंटिमेंट सीन.. फिर इस एक्ट्रेस के साथ हो गईं हमबिस्तर.. वेब सीरीज में सारी हदें पार 

Corona bomb exploded in BJP headquarters भाजपा मुख्यालय में कोविड-19 के मामलों में अचानक हुई वृद्धि से पांच राज्यों में चुनाव से पहले पार्टी की रणनीति बैठकें भी प्रभावित हो सकती हैं। पिछले हफ्ते, भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच चुनाव होंगे। नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

 ⁠

Read more : पहले महिला को मदरसे में बंधक बनाकर कराया धर्मांतरण, फिर पूरी करता रहा हवस, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और अन्य सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता पहले ही कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं और घर पर क्वारंटाइन हैं। गडकरी ने कहा, “मैंने आज हल्के लक्षणों के साथ कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, मैंने खुद को अलग कर लिया है और मैं होम क्वारंटाइन में हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं और खुद को अलग कर लें।”


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।